Follow Us:

धर्मशाला आने वाली उड़ाने रद्द, बारिश से भारी नुकसान

|

खराब मौसम और भारी बारिश के चलते गगल एयरपोर्ट में आज आने वाली सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। हेली तथा हवाई टैक्सी की सेवाएं भी आज स्थगित रहेंगी।
गगल एयरपोर्ट के यातायात प्रभारी गौरव कुमार ने जानकारी दी की आज न तो एयर इंडिया और न ही स्पाइसजेट का विमान आएगा। हिमाचल प्रदेश में रविवार से ही मानसून ने रफ़्तार पकड़ ली है। धर्मशाला के साथ काँगड़ा के अन्य कस्बों में लोगों को भारी बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।
धर्मशाला की सड़कें जलधारा में तबदील हो गई जिस कारण कई गाड़ियों को क्षति पहुँची है। धर्मशाला में 185 मिलीमीटर, पालमपुर में 155 मिलीमीटर, बैजनाथ और माला में 105 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर अगले दो दिन तक जारी रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला ने प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश के साथ तूफान की भी सम्भावन जताइ है।
बुधवार से मानसून की रफ़्तार कुछ थमेगी पर 14, 15 और 16 जुलाई को भी प्रदेश में हलकी बारिश हो सकती है। सोमवार और मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि अगले तीन दिन येलो अलर्ट रहेगा।