11वें स्थापना दिवस पर बोले रिप्रेजेंटेटिव मैनेजमेंट दीपक लट्ठ
हिमकेयर कार्डधारकों का हो रहा निःषुल्क उपचार, लोग ले रहे बेहतरीन सेवाओं लाभ
कांगड़ा: मंगलवार को फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ने अपना 11वें स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस पर अवसर पर आयोजित समारोह में फोर्टिस अस्पताल के रिप्रेजेंटेटिव मैनेजमेंट दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल की स्थापना वर्श 2012 में क्षेत्र लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए की गई थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की चिकित्सा जरूरतों को देखते हुए इस अस्पताल का निर्माण अंतरराश्ट्रीय मानकों के आधार पर किया गया है और साथ ही यहां विष्वस्तरीय उपकरण भी स्थापित किए गए हैं। लोगों की जरूरतों को समझते हुए सर्वश्रेश्ठ व योग्य डाक्टरों की टीम एक छत के नीचे अपनी उच्च सेवाएं प्रदान करने में दिन-रात कार्यषील है। पहले जहां लोगों को अपनी दर्द व अन्य किसी जटिल बीमारी के चलते प्रदेष के बाहर जाना पड़ता था, वहीं अब फोर्टिस उनके लिए एक राहत बनकर उभरा है। मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने में व उनकी खोई हुई उम्मीदों को फिर से जगाने के लिए विषेशज्ञ डाक्टरों की टीम दिन-रात 24 घंटे व साल के 365 दिन काम करती है।
दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल में हिमकेयर कार्डधारकों के लिए निःषुल्क उपचार सुविधाएं उपलब्ध हैं और लोग इस भरपूर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य सुविधाओं के साथ-साथ फोर्टिस अस्पताल में डायलिसिस सुविधा भी हिमकेयर के तहत उपलब्ध है, जिसका सीधा-सीधा लाभ गरीब आदमी को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल का अन्य स्टाफ मरीजों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए हर दिन क्रियाषील रहता है। अत्याधुनिक सेवाएं, बेहतरीन व सर्वोत्तम नर्सिंग व अन्य स्टाफ अस्पताल को सबसे भरोसेमंद व विष्वस्तरीय उपचार संस्थान बनाता है। स्पापना दिवस समारोह में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के डायरेक्टर अमन सैमूअल सोलोमन, चिकित्सा अधीक्षक एसएस परमार, एचआर राजीव ठाकुर, पब्ल्कि रिलेषन विभाग से षेखर कोहली एवं समस्त अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…