हिमाचल

गुड गवर्नेंस में कांगड़ा प्रदेश में अव्वल, बिलासपुर दूसरे तो तीसरे नंबर पर ये जिला

राज्य सरकार द्वारा आम लोगों को गुड गवर्नेंस देने के लिए सभी जिलों के बीच शुरू की गई गुड गवर्नेंस प्रतिस्पर्धा में इस बार कांगड़ा जिला ने बाजी मारी है. कांगड़ा जिला गुड गवर्नेंस में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर आंका गया है. वहीं, बिलासपुर जिला दूसरे तो उना जिला तीसरे स्थान पर रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने आज मंडी में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और गुड गवर्नेंस पर आयोजित संयुक्त समारोह में तीनों जिलों के उपायुक्तों को पुरस्कार और ईनामी राशि के चेक देकर सम्मानित किया.

कांगड़ा जिला का पुरस्कार डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल, बिलासपुर जिला का पुरस्कार डीसी बिलासपुर पंकज रॉय और उना जिला का पुरस्कार डीसी उना राघव शर्मा ने प्राप्त किया. कांगड़ा जिला को 50 लाख, बिलासपुर जिला को 35 लाख तो 20 लाख की राशि प्रदान की गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने इसके लिए तीनों जिलों के उपायुक्तों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से यह प्रतिस्पर्धा इसलिए आयोजित करवाई जा रही है ताकि लोगों को प्रशासन के माध्यम से बेहतरीन सेवाएं मिल सकें.उन्होंने कहा कि बाकी जिलों को भी इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.

इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा बनाई गई ’’हिम गृह’’ ऐप का शुभारंभ भी किया. इस ऐप के माध्यम से सभी प्रकार के छोटे-बड़े होटल कारोबारी अपने होटल में प्रदूषण रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण को लेकर 3 से 5 के बीच में अपनी रेटिंग सेट करेंगे, जिसकी जांच पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड बाद में करेगा. जो 3 से 5 स्टार रेटिंग के बीच होंगे.

उनके कारोबार को पर्यटन विभाग के माध्यम से प्रमोट किया जाएगा. इस प्रकार की शुरूआत करने वाला हिमाचल, देश का पहला राज्य बन गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने इसके लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को बधाई दी और होटल कारोबारियों से ग्रीन रेटिंग पर अधिक ध्यान देने की अपील की, ताकि प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण को और ज्यादा सुदृढ़ किया जा सके. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के 3.5 करोड़ की लागत से बनने वाले क्षेत्रीय कार्यालय और आवासीय परिसर की आधारशिला भी रखी.

Vikas

Recent Posts

चुनाव डयूटी पर तैनात मतदाता सुविधा केंद्रों में करेंगे मतदान: डीसी

धर्मशाला, 16 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी मतदान दल…

11 hours ago

धर्मशाला: 18 को धौलाधार कॉलोनी में बिजली बंद

धर्मशाला, 16 मई: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला ने बताया कि 18 मई, 2024 (शनिवार)…

11 hours ago

आबकारी विभाग ने 1.16 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की

आबकारी विभाग ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत गत दो सप्ताह के भीतर जिला सिरमौर, सोलन,…

11 hours ago

भारी वाहनों के लिए मनाली -बारालाचा -लेह मार्ग अभी बंद

 केलांग 16 मई : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के दारचा से आगे बारालाचा दर्रा लेह…

11 hours ago

आपका एक-एक वोट केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा: कंगना

कुल्लू: भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस नेताओं को उनके पाकिस्तान समर्थित बयान के लिए…

11 hours ago

गर्लफ्रेंड की हत्या कर लाश को बैग में पैक कर ठिकाने लगाने का प्रयास

हिमाचल प्रदेश को भले ही शांत राज्य माना जाता हो, लेकिन यहां भी अब लगातार…

12 hours ago