- सरकार ने मानी मांगें: विमल नेगी के परिजनों के दबाव के बाद HPPCL के एमडी हरिकेश मीना और निदेशक देश राज को हटाया गया।
- गहन जांच के आदेश: अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा 15 दिनों में मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
- नई नियुक्तियां: राकेश प्रजापति को HPPCL का अतिरिक्त प्रभार, सुरिंदर कुमार बने निदेशक (विद्युत)।
Vimal Negi HPPCL Case: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (HPPCL) के महाप्रबंधक विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के बाद सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। परिजनों के विरोध प्रदर्शन और विधानसभा में उठे सवालों के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर HPPCL के प्रबंधन में बड़ा बदलाव किया गया है।
सरकार ने जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए HPPCL के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीना और निदेशक (विद्युत) देश राज को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है। फिलहाल, राकेश प्रजापति (IAS) को HPPCL के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जबकि सुरिंदर कुमार को निदेशक (विद्युत) नियुक्त किया गया है। वहीं परिजन निलंबन की मांग पर अड़े हैं।
मामले की गहन जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह/राजस्व) ओंकार शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे परिजनों, कर्मचारियों और अन्य संबंधित लोगों से बातचीत करके 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस पूरे मामले में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।