Categories: हिमाचल

बंजार की तीर्थन घाटी के पेखड़ी गांव में पर्यावरण सन्तुलन को रोपी जा रही है हरियाली

<p>जिला कुल्लु उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के साथ ट्राउट मछली के लिए देश दुनिया में विख्यात है। पार्क क्षेत्र के प्रवेश द्वार और इको जॉन में पड़ने वाली सबसे नजदीकी ग्राम पंचायत नोहण्डा पर्यटन के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी है। तीर्थन घाटी की संस्था समुदाय आधारित हिमालयन इको टूरिज्म को ऑपरेटिव सोसाइटी गुशैनी द्वारा जन सहभागिता से घाटी के प्राकृतिक सौन्दर्य को बनाए रखने के लिए पौधरोपण करके सराहनीय कार्य किया जा रहा है। सोसाइटी द्वारा यह पौधरोपण कार्यक्रम इसी साल जनवरी माह में शुरू किया गया था। पहले चरण में गुशैनी से पेखड़ी सड़क मार्ग के दोनों छोर पर किया जाएगा। सड़क निर्माण के दौरान यहां पर पेड़ पौधों और हरियाली को हुई क्षति की भरपाई के लिए पौधरोपण जरूरी हो गया है ताकि पर्यावरण सन्तुलन और हरियाली कायम रह सके। इसलिए सोसाइटी के सदस्यों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से इस सड़क मार्ग के दोनों छोरों पर गुशैनी से पेखड़ी तक पूरे 9 किलोमीटर में पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है।</p>

<p>दूसरे चरण में नेशनल पार्क इको जॉन के साथ लगते गांव के आसपास हरियाली रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में तीर्थन घाटी के पेखड़ी गांव के साथ लगती बशेंई धार की करीब दो हेक्टेयर बंजर भूमि का चयन किया गया। इस बंजर भूमि के टुकड़े पर सोसाइटी के सदस्यों और स्थानीय गांववासियों द्वारा करीब दो माह से पौधरोपण किया जा रहा था। इस पौधारोपण कार्यक्रम का समापन पिछले कल वीरवार को पेखड़ी गांव में किया गया। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के निदेशक अजीत ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।</p>

<p>पेखड़ी गांव के स्थानीय लोगों ने मुख्य अतिथि का जोर शोर से स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से समापन के साथ ही बशेंई धार के इस प्लॉट में स्टाफ सहित पौधरोपण भी किया गया। पेखड़ी गांव के साथ लगते बशेंई धार में सोसाइटी द्वारा वन विभाग के सहयोग से करीब दो हेक्टेयर भूमि के टुकड़े का चयन किया है जहां पर विभिन्न प्रजातियों जैसे देवदार, वान, चुलु और लेन्थस और आमलुक आदि के करीब 1500 पौधों की रोपाई की गई है। हिमालयन इको टूरिज़्म को ऑपरेटिव सोसाइटी के को फाउंडर एवं मार्केटिंग एडवाइजर स्टीफन मार्शल का कहना है कि इस पौधरोपण का मुख्य उद्देश्य घाटी की बंजर भूमि पर हरियाली बनाए रखना, पर्यावरण सन्तुलन, सड़क सुरक्षा और वनों को आगजनी से हुई हानि की भरपाई करना है इसके अलावा पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण और वनों की आग से बचाब के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना भी है।<br />
&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp; &nbsp;<br />
सोसाइटी के प्रधान केशव ठाकुर का कहना है कि पौधरोपण के इस अभियान में अभी तक वन विभाग की नर्सरी से जितने पौधे उपलब्ध हो सके हैं वे रोपित किए जा चुके है। पौधों की उपलब्धता बारे वन विभाग की अन्य नर्सरियों में भी सम्पर्क साधा जा रहा है। इस कार्य के लिए वन विभाग का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों का भी नर्सरी से पौधे उपलबध करवाने के लिए आभार प्रकट किया है। इनका कहना है कि आने वाले समय में पेखड़ी गांव में सोसाइटी द्वारा नर्सरी में खुद की ही पौधशाला तैयार की जा रही है जिसमें दिसम्बर माह से बीज डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय इनकी सोसाइटी के साथ करीब एक सौ से भी ज्यादा स्थानीय युवा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार से जुड़े हुए हैं । पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के साथ साथ ये युवा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य कर रहे हैं।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

“‘झलक ए –धौलाधार’ में कैबिनेट मंत्री आरएस बाली ने दी युवाओं को राष्ट्र निर्माण का संदेश”

  Youth empowerment Himachal Pradesh: धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित ‘झलक ए…

10 hours ago

उच्च न्यायालय के आदेश पर पर्यटन निगम का सख्त कदम: होटलों में विवाह या अन्य समारोह की बकाया पेमेंट 48 घंटे के भीतर चुकता करें

प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…

11 hours ago

असाधारण प्रतिभा: शिमला की 1 साल 11 माह क‍ी शिव्या बालनाटाह ने 40 देशों के झंडों की पहचान कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

  शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…

11 hours ago

हिमाचल प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…

14 hours ago

श्रद्धा और भक्ति के साथ मंडी में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ का समापन

  Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…

14 hours ago

शहीद सुरेश कुमार को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…

14 hours ago