➤ आरएस बाली की अगुवाई में आज शुरू होगा नगरोटा बगवां का 23वां बाल मेला
➤ जीएस बाली की जयंती पर स्वास्थ्य, रोजगार और संस्कृति का भव्य संगम
➤ समापन पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे शिरकत
➤ प्रदेश के दिग्गज मंत्री चार दिन तक करेंगे बाल मेले में शिरक
विकास की विरासत को नई ऊर्जा दे रहे हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चैयरमेन रैंक कैबिनेट एवं नगरोटा बगवां के विधायक आरएस बाली की अगुवाई में आज से नगरोटा बगवां में 23वां बाल मेला शुरू होगा । यह आयोजन स्व. जीएस बाली की 71वीं जयंती को समर्पित है, जिनकी सोच और सेवा ने इस क्षेत्र ही नहीं हिमाचल को भी तरक्की की दिशा दी। इस आयोजन को न सिर्फ उनके श्रद्धांजलि स्वरूप देखा जा रहा है, बल्कि यह युवाओं, विद्यार्थियों और आम जनमानस के लिए एक समर्पित मंच बनकर उभरा है।
आरएस बाली, स्वयं इस आयोजन के मुख्य संरक्षक हैं और हर गतिविधि की निगरानी कर रहे हैं। उनकी मौजूदगी और नेतृत्व में यह बाल मेला विकास, सेवा और जनसंपर्क का अद्वितीय उदाहरण बन गया है। चार दिन तक चलने वाले इस मेले में प्रदेश के दिग्गज मंत्री शिरकत कर रहे हैं।

जानें क्या हैं प्रोग्राम………
24 जुलाई से 27 जुलाई तक चलने वाले इस चार दिवसीय आयोजन की शुरुआत आज रक्तदान शिविर से होगी, जिसका उद्घाटन पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर करेंगी।
25 जुलाई को ओबीसी भवन/डिग्री कॉलेज में मेगा रोजगार मेले का शुभारंभ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा होगा, जिसमें प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को नौकरियों के अवसर दिए जाएँगे।
26 जुलाई को मेडिकल कैंप और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। सुबह 10 बजे रोजगार मेले का दूसरा दिन सीयूएचपी के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल के कर-कमलों से शुरू होगा। वहीं 11 बजे स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल मेडिकल कैंप का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर को गांधी ग्राउंड में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
समापन दिवस 27 जुलाई को मेडिकल कैंप के दूसरे दिन का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी द्वारा किया जाएगा। बाल मेले का भव्य समापन दोपहर 12 बजे होगा, जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंच पर मौजूद रहेंगे और आमजन को संबोधित करेंगे।
यह बाल मेला न केवल स्वर्गीय जीएस बाली की स्मृति को अमर कर रहा है, बल्कि आरएस बाली की सक्रियता और दूरदर्शिता से हिमाचल के युवाओं को नई दिशा भी दे रहा है।



