हिमाचल

Hamirpur: भोरंज को नगर पंचायत बनाने के लिए करें सहयोग: सुरेश कुमार

 

समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क

विधायक सुरेश कुमार ने कहा है कि उपमंडल मुख्यालय भोरंज को एक शहर का रूप देने और यहां सभी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में भोरंज को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने के लिए विस्तृत प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इसके क्रियान्वयन के लिए स्थानीय निवासियों के सहयोग की भी आवश्यकता रहेगी।
शनिवार को तरक्वाड़ी में भोरंज कला एवं खेल मंच द्वारा आयोजित सायर उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि भोरंज को एक आदर्श उपमंडल मुख्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां अस्पताल भवन और लाइब्रेरी केे विस्तार, स्टेडियम के निर्माण, सम्मू ताल में बस स्टैंड का निर्माण और सम्मू ताल के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण जैसे बड़े प्रोजेक्टों पर कार्य किया जा रहा है। सम्मू ताल के सौंदर्यीकरण पर 2 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और अब इसके लिए 2.67 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान भी किया जा रहा है। इससे यह क्षेत्र एक पर्यटक स्थल के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
सुरेश कुमार ने बताया कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों को अलग-अलग तहसीलों एवं ब्लॉकों के बजाय एक ही प्रशासनिक इकाई में शामिल करने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं, ताकि विकास कार्यों को बेहतर ढंग से अंजाम दिया जा सके।
सायर उत्सव के आयोजन के लिए भोरंज कला एवं खेल मंच और मानिल म्यूजिक अकादमी की सराहना करते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारी समृद्ध लोक संस्कृति का संरक्षण होता है। उन्होंने तरक्वाड़ी में सुलभ शौचालय के लिए 10 लाख रुपये, सम्मू ताल में मोक्षधाम के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये और सायर उत्सव आयोजन समिति को 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ सायर उत्सव का शुभारंभ किया।
समारोह के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जबकि, महिला मंडल सम्मू की महिलाओं ने पोषण माह के तहत पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई। स्थानीय पंचायत प्रधान पूजा देवी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, एसडीएम संजय स्वरूप, भोरंज कला एवं खेल मंच के अध्यक्ष कुलदीप डोगरा, महासचिव एडवोकेट दिनेश संधू और गुलशन संधू, उपाध्यक्ष देवराज, सहसचिव बीना देवी और कैप्टन राकेश कुमार, समन्वयक देवेंद्र ठाकुर समन्वयक, कोषाध्यक्ष संदीप कतना, मानिल म्यूजिक अकादमी के निदेशक रमेश रांगड़ा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हुई मजबूत, भाजपा नेता कुर्सी बचाने के लिए कर रहे टिप्‍पणियां

समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क भाजपा नेता रवनीत बिट्टू और शिव सेना नेता की राहुल गांधी पर…

2 hours ago

अब देश में होगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

समाचार फर्स्‍ट एजेंसी New Delhi: वन नेशन वन इलेक्शन होगा। यानि पूरे देश में एक…

2 hours ago

कांस्‍टेबल भर्ती का इंतजार खत्‍म, जानें कब शुरू होगी भर्ती

  Shimla/Chamba: हिमाचल प्रदेश में कांस्‍टेबल भर्ती जल्‍द होने वाली है। राज्य लोकसेवा आयोग जल्द…

3 hours ago

मंकी पॉक्स का पहला सैंपल प्रदेश में आया नेगेटिव, सतर्कता बनाए रखें

समाचार फस्‍ र्ट नेटवर्क Hamirpur: डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर से मंकी पॉक्स…

5 hours ago

AAP का दावा: एक सप्ताह में सरकारी आवास छोड़ देंगे केजरीवाल, सुरक्षा भी लौटाएंगे

  समाचार फर्स्‍ट एजेंसी New Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह…

5 hours ago

Whatsapp Scam: लिंक खोलते ही मंडी के कारोबारी के खाते से 48200 रुपये गायब

विपल्‍व सकलानी Mandi: साइबर ठगों के झांसे में आकर मंडी शहर के भूतनाथ बाजार के…

5 hours ago