हिमाचल

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उठे हाथ, मदद के लिए उदारता के साथ उठी मंडी की संस्थाएं

मंडी: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए समाज के दानी उदारता के साथ सामने आए हैं। मंडी की कई संस्थाओं ने मुख्यमंत्री राहत  कोष के लिए पैसा भेजा है और यह क्रम लगातार जारी है। शनिवार को ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक परिषद मंडी ने उपायुक्त के माध्यम से 51 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा।

परिषद के जिला प्रधान रणपत सिंह राणा, मंडी इकाई के प्रधान डॉ अशोक अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमशेर सिंह मिन्हास, उमेश शर्मा महासचिव, तेज सिंह गुप्ता जिला महासचिव, कोषाध्यक्ष घनश्याम सेन, श्री चंदेल व जिला मीडिया प्रभारी बीरबल शर्मा ने यह चेक उपायुक्त अरिंदम चौधरी को सौंपा तथा बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपनी पूरी वचनबद्धता जताई। साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में भी ज्येष्ठ व वरिष्ठ नगारिक परिषद मंडी अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन के लिए आगे आकर काम करती रहेगी।

उपायुक्त ने इस मदद के लिए वरिष्ठ नागरिक परिषद का आभार जताया तथा कहा कि इस समय सबसे ज्यादा आवश्यक बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास व उन्हें मुख्य धारा में लाने की है जिसके लिए समाज उदारता के साथ आगे आ रहा है।

एक लाख एक हजार का चेक संजीव गुलेरिया को सौंपत आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य

आढ़ती एसोसिएशन ने एक लाख एक हजार का चेक संजीव गुलेरिया के माध्यम से भेजा
मंडी, 22 जुलाई। आढ़ती एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 लाख 1 हजार रूपए का चेक भेजा है। यह चेक शनिवार को कांगणी स्थित सब्जी मंडी में एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया के माध्यम से भेजा। आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश चेयरमैन दीना नाथ सैणी, सदस्य सुमीत गुलाटी व मुकेश सैणी ने यह चेक संजीव गुलेरिया को देते हुए यह भी कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी आढ़ती सरकार के साथ हैं तथा प्रभावितों को मदद करने के लिए हर समय तैयार हैं। यदि और भी मदद की जरूरत समझी जाएगी और दी जाएगी।

विश्व जागृति मिशन ने मुख्यमंत्री को दिया 10 लाख का चेक

विश्व जागृति मिशन हिमाचल प्रदेश ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख का चेक दिया है। जागृति मिशन मंडी मंडल के प्रधान कशमीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दस लाख का यह चेक शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सौंपा गया। मुख्यमंत्री को चेक सौंपते हुए मंडल के पदाधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए और भी मदद देनेे के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। इस मौके पर शिमला मंडी के प्रधान हरिचंद गुप्ता, सुंदरनगर मंडल के प्रधान प्यारे लाल गुप्ता, पवन गुप्ता प्रधान कुल्लू मंडल, विद्यासागर प्रधान घुमारवीं मंडल, सतीश गोस्वामी प्रधान अंब उना मंडल , रविंद्र भारद्वाज प्रधान पालमपुर मंडल, नवीन गुप्ता शिमला व राजीव कुठियाला शिमला मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस मदद के लिए विश्व जागृति मिशन का आभार जताया तथा कहा कि उम्मीद है कि इस आपदा से बाहर आने के लिए संस्थाएं इसी तरह से उदार मन से मदद करती रहेंगी।

प्रदेश की बास्केटबाल टीम में खेलेगा मंडी का भानु

मंडी की राजकीय विजयी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आठवीं कक्षा के भानु प्रताप सिंह का चयन प्रदेश की बास्केटबाल टीम में हुआ है। बास्केटबाल कोच इंद्र शर्मा ने बताया कि बिजणी का रहने वाला भानु प्रताप सिंह बड़ा होनहार खिलाड़ी है। अच्छे प्रदर्शन के आधार पर ही उसे प्रदेश की टीम में जगह मिली है। भानु का चयन हाल ही में लिए गए ट्रायल में हुआ है।

भानु के पिता दलवीर सिंह ने बताया कि वह प्रदेश की टीम के साथ कांगड़ा के लिए रवाना हो गया है जहां पर 23 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक प्रशिक्षण शिविर चलेगा और उसके बाद टीम पुंडुचेरी में आयोजित अंडर 13 सब जूनियर नेशनल बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी। कोच ने उम्मीद जताई कि भानु अपनी टीम के लिए उपयोगी साबित होगा व इस नेशनल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगा। परिजनों में उसके चयन व प्रदर्शन को लेकर खुशी का माहौल है।

Kritika

Recent Posts

स्मृतियों का ‘एहसास’: प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती पर हरोली में विशेष कार्यक्रम, RS बाली ने भी अर्पित किए श्रद्धासुमन

  Haroli:  डिप्‍टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी, स्वर्गीय डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती के…

8 hours ago

1500 मीटर अंडर 17 दौड़ में तन्मय शर्मा और रितिका ने जीतीं स्वर्ण पदक

  Hamirpur: डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में डीएवी स्टेट लेवल टूर्नामेंट के तहत लड़के और…

8 hours ago

ढलियारा कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा, एक दिवसीय कैंप आयोजित

  Dehra: राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत एन.एस.एस. स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय…

9 hours ago

चंडीगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया चेकअप, 1000 से अधिक लोग पहुंचे

  Hamirpur: सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा टौणी देवी के सिविल अस्पताल में निशुल्क मेगा मेडिकल…

9 hours ago

व्यवसायिक शिक्षकों का अल्टीमेटम, एमओयू से कंपनियों को बाहर करें

  Shimla:  प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार को…

9 hours ago

शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील, लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने की इजाज़त नहीं: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

  शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर उत्पन्न…

9 hours ago