जिला बिलासपुर के एक मात्र संदिग्ध कोरोना वायरस के मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचने के बाद विभाग के आला अधिकारियों की टीम पीड़ित के घर निरंतर जा रही हैं। कोरोना वायरस ने जहां दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है तो स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह के जोखिम नहीं उठाना चाहती हैं। जिससे विभाग की टीम निरंतर परिवार वालों की देखरेख कर रही हैं।
बिलासपुर के अंतिम छोर पर स्थित एक गांव में अभी हाल ही में एक युवक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया था। इससे उसे बिलासपुर फिर आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। जहां वह डाक्टरों की निगरानी में है। यह युवक कुछ समय पूर्व ही विदेश सेआया है।
दो दिन तक अपने घर में ही अलग कमरे में रहने के बाद मंगलवार को खुद स्वास्थ्य विभाग की टीम को अवगत करवाया गया था औऱ अभी वह उपचाराधीन शिमला में है। सीएमओ प्रकाश दरोच ने कहा कि मरीज की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई हैं औऱ खुद की संतुष्टि के लिए टेस्ट करवाना चाहता है।