Follow Us:

मिड-डे-मील कर्मचारियों की हड़ताल, टीचरों ने बनाया बच्चों के लिए खाना

समाचार फर्स्ट |

मिड डे मील कर्मचारी और स्कूलों की आशा वर्कर्स प्रदेश भर में बुधवार को हड़ताल कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर के एक स्कूल में हड़ताल के चलते बच्चों को बकायदा खाना परोसा गया। यहां चौथी क्लास के टीचरों ने खुद बच्चों के लिए खाना तैयार किया और फिर बच्चों को परोसा।

हड़ताल पर कर्मचारी-वर्कर

हड़ताल में गए मिड डे मील वर्कर की न्यूनतम वेतन देने की मांग कर रहे हैं। शिमला में सैकड़ों वर्कर्स और कर्मचारी ने प्रदेश और  केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मिड डे मील को बंद करने तथा वर्करों पर शोषण के आरोप लगाए। उनका कहना है की मिड डे मील वर्कर को मात्र एक हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है। महंगाई के इस दौर में एक हजार से  गुजारा कर पाना मुश्किल है।

वहीं, आंगनबाड़ी वर्कर ने केंद्र सरकार पर आंगनबाड़ी को खत्म करने की साजिश रचने के आरोप लगाए। वर्करज का कहना है की केंद्र सरकार लगातार आंगनबाड़ी के बजट में कटौती कर रही है।