हिमाचल

विधानसभा चुनावों के लिए एक्शन मोड पर BJP, फीडबैक लेने में जुटे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

मिशन रिपीट के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को लामबंद करने व धरातल से फीड बैक लेकर आगे बढ़ रही है और किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती. इसी गरज से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं और इन दिनों मंडी में डटे हुए हैं. विधानसभा चुनावों की तिथि नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी हरकत में आ गई है और मिशन रिपीट के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है.

इसी कड़ी में मंडी संसदीय क्षेत्र में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सौदान सिंह मंडी के चार दिवसीय प्रवास पर हैं और लगातार कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं.

मंडी प्रवास के पहले दिन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कुल्लू जिला के चारों मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की और कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और इसकी लोकप्रियता लगातार ऊंचाइयों को छू रही है तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व की कमी जगजाहिर है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के पास नरेंद्र मोदी जैसा करिश्माई नेतृत्व है.

उन्होंने कहा कि सशक्त नेतृत्व के दम पर भाजपा देश के अधिकतर राज्यों में सतासीन है और देश को विश्व के सबसे ससक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित कर चुकी है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है परंतु कार्यकर्ता इस जीत को बड़ी और भव्य बनाने के लिए कार्य पर जुट जाएं. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में पुराने रिवाज को बदलते हुए भारतीय जनता पार्टी अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत से पुनः सरकार बनाएगी.

इससे पूर्व चिंतपूर्णी के पुर्व विधायक व हिमुंडा के उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री व संसदीय क्षेत्र प्रभारी राकेश जमवाल, प्रदेश सचिव व संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी बिहारी लाल शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह मौजूद रहे.

Vikas

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

9 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

9 hours ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

9 hours ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

9 hours ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

9 hours ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

9 hours ago