➤ आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों के लिए 2–2 करोड़ की राहत राशि जारी
➤ मुख्यमंत्री 14 से 16 जुलाई तक दिल्ली में, केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
➤ राहत पैकेज और ऋण सीमा बढ़ाने को लेकर रखी जाएंगी मांगें
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के चलते अब तक 800 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों की बहाली के लिए 2–2 करोड़ रुपये की विशेष राहत राशि जारी की है। इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र को फौरी राहत के रूप में 50–50 लाख रुपये भी दिए गए हैं ताकि तुरंत मरम्मत कार्य शुरू हो सके।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 14 से 16 जुलाई तक दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया से मुलाकात करेंगे। दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री हिमाचल के लिए विशेष आर्थिक पैकेज, वन भूमि पर मकान निर्माण की मंजूरी, और राज्य की ऋण सीमा बढ़ाने की मांग केंद्र के सामने रखेंगे। साथ ही वह वित्त आयोग से राजस्व घाटा अनुदान (आरडीजी) में कटौती की भरपाई का अनुरोध भी करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी दी कि सड़कों की बहाली को प्राथमिकता दी जा रही है क्योंकि राहत कार्य सड़क नेटवर्क पर ही निर्भर हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को हर दिन सड़कों की बहाली की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा है। मंत्री ने बताया कि जारी राशि से टिपर, जेसीबी मशीन, डंगे और नालियों का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य को भारी नुकसान के मद्देनज़र अधिक धनराशि की आवश्यकता है और इसके लिए वे भी जल्द दिल्ली दौरा करेंगे।



