Follow Us:

अब फोर्टिस कांगड़ा में होगी फ्री सर्जरी, कार्डियक और ओर्थो रोग में भी मिल रहीं हिमकेयर की सेवाएं

|

हिमकेयर एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा की विश्वस्तरीय सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठा रहे हैं. फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा, जो कि प्रदेश पहला एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल है और यह प्रमाण किसी भी अस्पताल को उसकी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं एवं उम्दा तकनीक के लिए दिया जाता है.

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ कर्नल एसएस परमार ने कहा कि किसी भी निजी अस्पताल में एक गरीब व्यक्ति अपना उपचार करवाने में असमर्थ होता है, लेकिन फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में अब गरीब से गरीब व्यक्ति भी सर्जरी, कार्डियोलॉजी (ह्रदय रोग) एवं ऑर्थो विभाग में अपना उपचार करवा रहा है और वो भी बिलकुल निःशुल्क.

फोर्टिस कांगड़ा के लैप्रोस्कॉपिक एवं जनरल सर्जन डॉ गौरव गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत सर्जरी से संबंधित उपचार जैसे पित्त की पत्थरी का ऑपरेशन, हर्निया, अपेंडिक्स, बवासीर, थाइरॉयड एवं इसके अलावा कार्डियोलॉजी एवं ऑर्थो विभाग में घुटना एवं हिप रिप्लेसमेंट, आथ्रोस्कॉपी एवं स्पोर्ट्स इंजूरी, ऑस्टिओ अर्थराइटिस एवं गठिया का इलाज, टूटी (फ्रैक्चर) व टेढे-मेढी़ हड्डियों का इलाज, ट्रॉमा केयर व स्पोर्ट्स सर्जरी तथा पेसमेकर, हार्ट स्टेंटिंग आदि में निःशुल्क सेवाएं दी जा रही हैं, जिसके तहत अब हर वर्ग फोर्टिस कांगड़ा में निःशुल्क इलाज करवा सकता है.