Follow Us:

डॉ. निपुण जिंदल बने एचआरटीसी के एमडी, सी. पॉलरासु को कृषि सचिव की जिम्मेदारी

सुक्खू सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले
डॉ. निपुण जिंदल बने एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक, सी. पॉलरासु को कृषि सचिव की जिम्मेदारी
नीरज कुमार परिवहन निदेशक, डॉ. राज कृष्ण परुथी मंडी मंडलायुक्त नियुक्त



हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह आदेश मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के कार्यालय से जारी हुए हैं और इनका तत्काल प्रभाव से लागू होना सुनिश्चित किया गया है। इस फैसले को प्रदेश में प्रशासनिक कार्यशैली में तेजी और सुधार लाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सी. पॉलरासु को सचिव (सहकारिता, बागवानी और कृषि) नियुक्त किया गया है। वहीं, आईएएस ए. शैनामोल को प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण, विदेशी असाइनमेंट और लोक शिकायत निवारण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आईएएस डॉ. राज कृष्ण परुथी को मंडी मंडल का मंडलायुक्त, और आईएएस सुदेश कुमार मोकटा को विशेष सचिव (उद्योग) बनाया गया है। आईएएस दोरजे छेरिंग नेगी को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां नियुक्त किया गया है।

Transfer_IAS_1-8-2025 (1)

डॉ. निपुण जिंदल को एचआरटीसी का प्रबंध निदेशक, नीरज कुमार को परिवहन विभाग का निदेशक, और कमल कांत सरोच को हिमऊर्जा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है।

आईएएस अरिंदम चौधरी को एचपीएमसी का प्रबंध निदेशक, और आईएएस शुभ करण सिंह को विशेष सचिव (एमपीपी एवं पावर और एनसीईएस) की जिम्मेदारी मिली है।

आईएएस गंधर्व राठौर को विशेष सचिव (कार्मिक), शिवम प्रताप सिंह को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का निदेशक, और विवेक भाटिया को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।

आईएएस अभिषेक वर्मा को डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस के निदेशक, दिव्यांशु सिंघल को अतिरिक्त आयुक्त (विकास)-सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए), और जितेंद्र सांजटा को विशेष सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस हेमिस नेगी को नगर एवं ग्राम नियोजन का निदेशक बनाया गया है।

यह आदेश मुख्य सचिव के कार्यालय से तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। सुक्खू सरकार का यह कदम राज्य प्रशासनिक तंत्र को और अधिक सक्षम, पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।