एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली के बचाव दल की मेहनत रंग लाई है. एटीओए बचाव दल कालीहानी दर्रे पर फंसे हुए ट्रैकर्स तक पहुंच गया और सफलता पूर्वक ट्रैकर्स को दर्रे के ऊपर लाने में कामयाब रहा है. बचाव दल मनाली की ओर उतर रहा है. ट्रैकर्स को 4800 मीटर ऊंचे ग्लेशियर के पास से लाने में सफलता पाई है. महिला ट्रैकर को स्ट्रेचर पर लाया जा रहा है.
यह दोनों ट्रैकर देवी की मढ़ी में चार दिन से फंसे हुए थे. उनमें से महिला ट्रैकर को स्नो ब्लाइंडनेस का सामना करना पड़ा और वह अभी भी देखने में असमर्थ है. इसलिए दोनों बाहर नहीं निकल पाए.उनके पास खाना भी खत्म हो गया था. बेल्जियम के 50 वर्षीय पीटर और चेन्नई की 22 वर्षीय स्नेहा जिला कांगड़ा के बड़ा भंगाल की पहाड़ियों पर घूमने के लिए निकले थे.
एडवेंचर टूअर आपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली का यह दल शनिवार दोपहर को मनाली से रवाना हुआ था.डेढ़ दिन चलने के बाद यह दल रविवार को कालीहानी दर्रे पर जा पहुंचा. आमतौर पर ट्रैकर इस दूरी को तय करने में चार दिन लगाते हैं लेकिन टीम ने डेढ़ दिन में ही सफलता पाई.
टीम के सदस्य पिंटू ने बताया कि बचाव कार्य चल रहा है. बचाव टीम वापस मनाली लौट रही है. उन्होंने बताया एटीओए कुल्लू मनाली के बचाव दल में जोगी-टीम लीडर जोगी सहित दीवान, खिमी, हेमराजी, संजू, शेर बहादुर, कुमार और प्रकाश शामिल हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि संस्थान की टीम में निरीक्षक भुवनेश्वर दास सहित सुपरवाइजर दीना नाथ, उमेश रैना, देवी सिंह, यश पाल, मैडिकल फर्मासिस्ट चमन लाल, सहायक अरुण व लोकेश सहित चार पॉटर शामिल हैं.