भाजपा हाईकमान ने बेशक अभी तक टिकटों का ऐलान नहीं किया हो मगर हिमाचल के CM जयराम ठाकुर ने अपने नामांकन का शुभ मुहूर्त निकलवा लिया है. मंडी जिले की सराज सीट से विधायक जयराम ठाकुर इसी सीट से 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे.
नॉमिनेशन का यह शुभ मुहूर्त जयराम ठाकुर के परिवार के पुरोहित ने निकाला है.मुहूर्त निकलने के बाद सराज एरिया में सीएम के नॉमिनेशन से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई है.जयराम ठाकुर सराज सीट से लगातार 5 बार चुनाव जीत चुके हैं और इस बार वह छठी दफा यहां से चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं.
नामांकन से पहले जयराम ठाकुर बुधवार सुबह अपने एरिया के आराध्य देव विष्णु देव के मंदिर पहुंचेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे.उसके बाद वह थुनाग SDM दफ्तर के लिए रवाना होंगे.गौरतलब है कि जयराम ठाकुर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले देवता के पास गए थे.उसके बाद देववाणी में उन्हें सीएम कैंडिडेट घोषित किया गया.वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा के CM पद के कैंडिडेट प्रेमकुमार धूमल के हार जाने के बाद जयराम मुख्यमंत्री बने.मुख्यमंत्री 3 महीने पहले भी देवता के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
जयराम ठाकुर मंगलवार शाम तक नई दिल्ली से मंडी स्थित अपने घर तांदी पहुंच सकते हैं.इसके अगले दिन यानि 19 अक्टूबर की सुबह 10 बजे वह थुनाग एसडीएम दफ्तर पहुंचकर अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे.नॉमिनेशन के लिए यह शुभ मुहूर्त जयराम परिवार के पुरोहित ने निकाला है.नामांकन भरने के बाद जयराम ठाकुर कूथाह में जनसभा करेंगे.
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…