Follow Us:

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: CBI ने हिमाचल पुलिस से मांगा रिकार्ड

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच अंतत: अब सीबीआई करेगी. पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच के लिए सीबीआई ने पुलिस विभाग से रिकार्ड मांगा है.पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले का डाटा भेजने के लिए सीबीआई की ओर से बकायदा एसपी कांगड़ा को पत्र भी भेजा गया है.

सीबीआई ने पुलिस विभाग को पत्र जारी कर कांगड़ा जिला के गगल थाना और सीआईडी द्वारा दर्ज एफआईआर और चार्जशीट सहित अन्य जानकारी देने को कहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 17 मई को पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई से जांच करवाने का फैसला लिया था, लेकिन मुख्यमंत्री के कहने के करीब सात माह बीत जाने के बाद अब सीबीआई ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच के लिए रिकार्ड मांगा है.

गौर हो कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी ने 183 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीन चार्जशीट दायर की गई हैं.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस थाना अर्की में दर्ज किए गए केस में 29 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.पुलिस थाना अर्की में 17 अप्रैल 2022 को पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 420, 120-बी, 201 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी

कांस्टेबल पेपर लीक मामले में जेएमआईसी कोर्ट अर्की जिला सोलन में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है.इसके अलावा पुलिस भर्ती मामले में पुलिस थाना गगल में 91 आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में भी चार्जशीट दाखिल गई थी. इसमें एलडी सीजेएम कोर्ट कांगड़ा में 91 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी.वहीं, एक चार्जशीट स्टेट सीआईडी के पुलिस थाना में दर्ज किए गए केस में 61 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.

पुलिस भर्ती मामले में बिहार के दो आरोपियों ने कांगड़ा पुलिस के पास आत्मसमर्पण किया है. इसके अलावा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस अधिकारियों की भूमिका की भी जांच के लिए बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का भी गठन किया गया था.

उधर, एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा का कहना है कि सीबीआई की ओर एक पत्र भेजा गया है, जिसमें पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले से संबधित डाटा मांगा गया है।