हिमाचल प्रदेश पुलिस की सेकेंड आईआरबी बटालियन के कमांडेंट डॉ खुशहाल शर्मा ने बड़ा कदम उठाते हुये बटालियन में एक मॉर्डन जिम की स्थापना की है, डॉ खुशहाल की मानें तो उन्होंने ये जिम यहां तैनात हर एक जवान की फिटनेस को मद्देनजर रखते हुये तैयार किया है और इसके लिये जहां कुछ हद तक सरकारी फंड इस्तेमाल हुआ है तो कुछ फंड ख़ुद जवानों के अंशदान से लिया गया है, डॉ. खुशहाल ने बताया कि हालांकि यहां जवानों की फिटनेस के लिये कुछ खेलों के आयाम हैं.
मगर वो इतने न के बराबर हैं कि यहां तैनात हर जवान उनका लाभ नहीं उठा पाता नतीज़तन इसका सीधा असर उनकी फिटनेस पर पड़ रहा था मगर इसी समस्या के हल के लिये उन्होंने ये जिम तैयार किया है, जिसमें एक टाइम में 2 सौ जवान कसरत कर पाएंगे और बाकी जवानों को भी बारी बारी से कसरत करने का मौका मिलेगा यहां बाकायदा ट्रेंड कोच इन जवानों को कसरत करवाएंगे ये भी सुनिश्चित किया गया है, खुशहाल ने बताया कि हाल ही में उनकी ओर से छिंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें कई राज्यों के फहलवानों ने भी भाग लिया था जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं मगर इस प्रतियोगिता में भी उनके अफसर पहलवानों ने बाजी मारी थी जो कि उनके लिये बेहद गर्व की बात है.
Tax burden concerns from municipal inclusion: हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत गसोता और दरबैली के…
Himachal dry spell impact: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जारी ड्राइ स्पेल ने जनजीवन…
Himachal medicines fail quality standards: हिमाचल प्रदेश में बनीं 38 दवाएं, जो संक्रमण, बुखार, बीपी,…
Anti-Muslim Boycott Remarks Himachal: हिमाचल प्रदेश में मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार की अपील कर …
मेष: आज का दिन पुरानी यादों को ताज़ा करेगा। सकारात्मक घटनाएं दिन भर आपके चेहरे…
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…