Follow Us:

घर-घर जाकर होगी कोरोना प्रभावितों की जांच, कल से शुरू होगा अभियान

मृत्युंजय पुरी |

कोविड-19 से प्रभावित लोगों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार से अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान में विभिन्न 1700 टीमें काम करेंगी। सीएमओ जिला कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि 3 से 9 अप्रैल तक चलने वाले अभियान के दौरान टीमें घर-घर जाकर घर के हर सदस्य और अन्य देशों की यात्रा कर लौटे व्यक्ति/विदेशी नागरिकों की पहचान कर डॉटा एकत्रित करेगी।

हर एक गांव पर एक टीम काम करेगी और टीम प्रतिदिन कम से कम 30 घरों का भ्रमण करेगी। यह टीमें बीएमओ की अगुवाई में काम करेंगी और स्वास्थ्य अधिकारी इन टीमों का निरीक्षण करेंगे। जिला भर में 866 लोगों को घर पर क्वारंटाइन किया गया है। जो लोग निजामुद्दीन दिल्ली से मरकज में भाग लेने के बाद घर लौटे हैं वो अपनी जानकारी 104 और 1077 पर तुरंत सांझा करें।