Follow Us:

कांगड़ा में कोरोना के 6 नए मामले, आज प्रदेश में 31 लोग हुए ठीक

डेस्क |

कांगड़ा में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 32 वर्षीय व्यक्ति निवासी पल्लख़ जो दिल्ली से लौटा था। साथ ही उसका साला भी संक्रमित पाया गा है जो की जवाली से हैं। तीसरा व्यक्ति पानीपत से लौटा है और मठलार का रहने वाला है। चौथा व्यक्ति हरसर जवाली का रहने वाला है जो किसी संक्रमित के संपर्क में आया था। इसके साथ ही 2 की डिटेल आना बाकी है। इन सभी को डाढ रेफर कर दिया गया है।

इसके अलावा मंडी और हमीरपुर से भी 1-1 मामले सामने आया है। प्रदेश में कुल एक्टिव मामले 260 रह गए हैं जबकि 808 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आज के दिन प्रदेश में 31 मरीज़ ठीक हो चुके हैं जिनमें हमीरपुर से 8, कांगड़ा से 6, सोलन से 14, सिरमौर से 3 शामिल हैं। प्रदेश में कुल आंकड़ा 1092 हो चुके हैं औऱ 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।