प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर और भी ज्यादा लोगों को संक्रमित कर रही है। रविवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना के 1351 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 25 लोगों ने कोरोना से दोपहर तक दम तोड़ दिया है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 1537 हो गया है।
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल मामले 1 लाख से ज्यादा हो चुके हैं जिनमें 82 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। इस बार आई दूसरी लहर में ज्यादा डेथ रेट देखने को मिल रहा है जिसके चलते सरकार और प्रशासन को भी चौकन्ने रहने की जरूरत है।