Follow Us:

धूमल ने जताया हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के कोरोना वीरों का आभार

नवनीत बत्ता |

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कोरोना महामारी की वैश्विक आपदा के संकटकाल में श्रेष्ठ सेवाएं देने के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कोरोना योद्धाओं के हौंसले, सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हैं।
    
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत प्राइमरी कोविड आइसोलेशन सेंटर का संचालन हमीरपुर हॉस्पिटल और सैकेंडरी कोविड आइसोलेशन सेंटर का संचालन भोटा के राधास्वामी चैरिटेबल हॉस्पिटल में किया जा रहा है। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल चौहान और मेडिकल कॉलेज की समस्त टीम के सहयोग तथा प्रेरणा से कोरोना वीरों ने श्रेष्ठता से कर्तव्य निभाया है। कोरोना वीरों ने कोविड हॉस्पिटल हमीरपुर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल वर्मा के मार्गदर्शन में ईमानदारी और गंभीरता से अपना कर्तव्य का निर्वहन किया है।

11 अप्रैल को आरसीएच भोटा में कोरोना के मरीज पहुंचने से अब तक अलग-अलग पांच ग्रुपों में 20 डॉक्टर, 30 स्टाफ नर्स, 6 वार्ड बॉय, 20 सेक्यूरिटी गार्ड, 17 सफाई कर्मचारी और 13 सहयोगी कर्मचारी शामिल रहे हैं। 20-22 कोरोना वीरों का एक ग्रुप सात दिन कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी देने के बाद 14 दिन के चिन्हित क़ुरन्टीन केंद्र में और फिर अपने घरों में 7 दिन संगरोध अवधि में रह कर वापस ड्यूटी जॉइन करते हैं।
    
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के कोरोना वीरों का पहला ग्रुप संगरोध अवधि का पालन कर ड्यूटी जॉइन कर चुका है, दूसरा ग्रुप गृह संगरोध की अवधि को लगभग पूरा कर थोड़े समय में ड्यूटी जॉइन करने वाला है। तीसरा और चौथा ग्रुप क्वारंटीन अवधि में है और पांचवा ग्रुप अभी भी कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी दे रहा है।