Follow Us:

गोवा से बड़सर क्षेत्र के पहुंचे 17 लोग इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन के लिए रखे दियोटसिद्ध

कमल |

कोरोना जैसी भंयकर महामारी के चलते गोवा में लगभग डेढ़ माह से फंसे हिमाचल के लोगों को लेकर विशेष ट्रेन शुक्रवार को सुबह ऊना रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में जिला हमीरपुर के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 52 लोग सवार थे जिसमें विधानसभा बड़सर क्षेत्र के 17 लोग सवार थे। एचआरटीसी की बसों के माध्यम से लोग बड़सर पहुंचे। बड़सर क्षेत्र के 17 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन के लिए दियोटसिद्ध में भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़सर क्षेत्र के 17 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन के लिए दियोटसिद्ध में भेज दिया है और वहां पर सभी की सैंपल लिए जाएगें। उधर बीएमओ बड़सर नरेश शर्मा ने बताया कि बड़सर क्षेत्र में गोवा से 17 लोग आए है। थर्मल स्कैनिंग करने के बाद सभी को दियोटसिद्ध में इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन के लिए भेज दिया है, वहां पर सभी के सैंपल लिए जाएगें। विभाग द्वारा बाहर से आ रहे लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे होम क्वारंटीन में रहें।