गुड़िया मामले से जुड़े जेल में सूरज की हत्या के मामले में आरोपी पूर्व एसपी DW नेगी और DGP मरढी की मुलाकात में जांच को लेकर सबसे पहले ब्रेक हुई 'समाचार फर्स्ट' की ख़बर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुहर लगा दी है। जांच रिपोर्ट मिलने की पुष्टि करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार इस रिपोर्ट के हर पहलू को देख रही है। पूरे रिव्यू के बाद जो कार्रवाई उचित होगी वे अमल में लाई जाएगी।
ग़ौरतलब है कि समाचार फर्स्ट ने मंगलवार को एक ख़बर ब्रेक की थी, जिसमें कहा गया था कि इन दोनों की मुलाकात मामले में डीजीपी जेल सोमेश गोयल ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। याद रहे कि 10 फरवरी को डीजीपी मरढी कैथू जेल में बंद आरोपी पूर्व एसपी डीडबल्यू नेगी से मिलने गए थे। इस मुलाकात को गुप्त रखा गया था, लेकिन जब डीजीपी जेल को इस मामले का पता चला तो उन्होंने जांच रिपोर्ट मांगी और उसे अब सरकार को सौंप दिया गया है।
ये पढ़ें:- गुड़िया प्रकरण: पूर्व SP-DGP की मुलाकात मामले सरकार को सौंपी रिपोर्ट