Follow Us:

जिला प्रशासन की बैठक में उठा आवारा पशुओं का मुद्दा, डीसी ने दिए निर्देश

कमल |

हमीरपुर डीसी हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आज यहां हमीर भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित पदों पर चर्चा की गयी। इस मौक पर डीसी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी प्रदेश सरकार की योजनाओं को लागू करने में सतत प्रयत्नशील रहें। नगर परिषद हमीरपुर गृह कर संकलन में और तेजी लाए, ताकि राजस्व में बढ़ोतरी हो सके।

इसके अतिरिक्त शहर में जिन स्थलों पर स्ट्रीट लाईट्स की मांग आई है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। स्ट्रीट लाईट्स के उचित रखरखाव और संचालन के लिए भी व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। जिला में बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है। खैरी में प्रस्तावित गौ अभयारण्य की स्थापना के लिए कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने टौणी देवी में खुले में घूम रहे आवारा सांडों के कारण लोगों को हो रही परेशानी से तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिए। विभाग ऐसे पशुओं को नियंत्रित कर उन्हें गौ सदनों में पहुंचाने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे। नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन में बेहतर तालमेल बनाने और इसके लिए एक कार्य योजना तैयार करने पर भी बल दिया गया। बैठक में खनन, कल्याण विभाग, परिवहन, वन विभाग, शिक्षा व कृषि सहित अन्य विभागों से संबंधित मदों पर भी चर्चा की गई।