HMPV virus advisory Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीर नहीं मानते हुए एक सामान्य वायरस बताया है। प्रदेश सरकार का कहना है कि यह वायरस मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है और इससे बचाव के उपाय काफी साधारण हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी, सीएचसी, जोनल अस्पतालों सहित सभी बड़े अस्पतालों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस वायरस के सामान्य लक्षण खांसी, बुखार और नाक बंद होना हैं, जो खांसने, छींकने या हाथ मिलाने से फैलता है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि यदि किसी को इन लक्षणों में से कोई भी महसूस हो तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवानी चाहिए। संक्रमित व्यक्ति को दूसरों से संपर्क में आने से बचने और मास्क पहनने के साथ-साथ हाथों को बार-बार धोने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने इस वायरस को ‘वायरस ऑफ कंसर्न’ न मानते हुए इसे सामान्य वायरस बताया और कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार HMPV के संभावित मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था, ऑक्सीजन, सिलेंडर और बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
कैलिफोर्निया में आग से भारी तबाही: आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैल गई, 10…
Himachal Pradesh Congress activities: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन दिल्ली विधानसभा…
Himachal temple robbery: हिमाचल प्रदेश के आरठ और गढ़ माता मंदिर के समीप चोरों ने…
बीपीएल सूची में बदलाव: कोठियों और गाड़ियों वाले परिवार अप्रैल से शुरू होने वाले…
Baddi pharma fire: हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित समर्थ लाइफ साइंस फार्मा कंपनी में शुक्रवार…
Theog water supply scam: शिमला जिले के ठियोग क्षेत्र में पानी घाेेटाले की जांच जारी…