Follow Us:

विक्रमादित्य सिंह पैदल पहुंचे थुनाग, बोले– हर पीड़ित को मदद मिलेगी


➤विक्रमादित्य सिंह ने थुनाग में आपदा क्षेत्रों का दौरा किया
➤सड़कों और पुलों को खोलने का काम युद्ध स्तर पर जारी
➤प्रभावित परिवारों को सरकार की हरसंभव मदद का आश्वासन



मंडी, 5 जुलाई। प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने के कारण उत्पन्न आपदा के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्य में तेजी लाई जा रही है। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज नाचन और सराज विधानसभा क्षेत्रों के प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सड़कों को खोलने का काम युद्ध स्तर पर जारी है ताकि प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री और आवश्यक सेवाएं शीघ्र पहुंचाई जा सकें।

उन्होंने बताया कि थुनाग क्षेत्र में सड़क सम्पर्क पूरी तरह कट जाने के कारण यहां पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण था। शनिवार को बगस्याड से लेहगला होते हुए वे पैदल चलकर थुनाग पहुंचे। मंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों की पीड़ा शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है, लेकिन सरकार उनकी सुरक्षा, पुनर्वास और जनजीवन को सामान्य करने के लिए संवेदनशील कदम उठा रही है।

उन्होंने बताया कि थुनाग को बगस्याड तथा जंजैहली को करसोग की ओर से सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा है। इससे प्रभावित इलाकों में राशन, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने में आसानी होगी। लोक निर्माण मंत्री ने यह भी कहा कि थुनाग से बहने वाली खड्ड को चैनलाइज करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी, जिससे भविष्य में निजी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाया जा सके।

दौरे के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने नाचन क्षेत्र के दाण, गोहर, टिल्ली, बागा, पंगलियूर, स्यांज और सकोली खड्ड में आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने उन परिवारों से भी भेंट की जिन्होंने इस त्रासदी में अपने परिजन खोए हैं। मंत्री ने उन्हें ढाढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के घर नष्ट हुए हैं, उन्हें किराए के मकान में रहने के लिए 5000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश से मंडी जिले में करीब 250 सड़कें और 14 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से 6 पुल थुनाग उपमंडल में ही क्षतिग्रस्त हुए हैं। बाघा-पंगलियूर के मध्य वैली ब्रिज का निर्माण शीघ्र करने के आदेश भी लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत गवाड़ के चड्डा नाला, पीहण और फगवार सड़कें भी विभाग के अधीन बनाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत कार्य चला रहा है। हेलीकॉप्टर, छोटी गाड़ियों, खच्चरों, गृह रक्षकों और पोर्टरों की मदद से हर प्रभावित गांव तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा चिकित्सा दल, दवाइयां और अन्य जरूरी सेवाएं भी तुरंत भेजी गई हैं।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी नरेश चौहान, चेत राम ठाकुर, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, और लोक निर्माण, विद्युत, जलशक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।