इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक बच्चे को अनोखे तरीके से प्रताड़ित करता है। दरअसल वीडिया में शिक्षक बच्चे को बिच्छू बूटी ऊर्फ आण लगा रहा है जिससे मासूम बच्चा सहम रहा है और डर रहा है। दावा किया जा रहा है कि शिक्षक के इस रवैये से अभिभावकों ने बच्चे को इस स्कूल से हटा लिया है और अब स्कूल में छात्रों की संख्या महज 9 रह गई है।
वायरल वीडियो के मुताबिक, ये वीडियो शिलाई के ग्राम पंचायत नाया के प्राईमरी स्कूल धकोली के एक अध्यापक भवान सिंह का है। इस वीडियो में शिक्षक नन्हें विद्यार्थी को कुंकुवे (विषैला जंगली पत्ता) से डराता हुआ मारपीट भी कर है। गौरतलब है कि गिरीपार क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है यहां पर गिने चुने ही स्कूल है, जिनमें मुट्ठी भर बच्चे जाते हैं। अगर शिक्षकों का इस तरह से रवैया रहा तो ड्राप आउट भी बढ़ सकता है।