Follow Us:

‘समाचार फर्स्ट’ की ख़बर का असर, बिच्छू बूटी से छात्र को मारने वाला शिक्षक सस्पेंड

नवनीत बत्ता |

नाहन के तहत पड़ते शिलाई के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा बच्चे को बिच्छू बूटी से मारपीट मामले पर शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया। समाचार फर्स्ट ने सबसे पहले इस ख़बर को वायरल वीडियों के साथ ब्रेक किया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षक को सस्पेंड कर दिया और इसके ऑर्डर्स बीपीओ शिलाई को भेज दिए।

यहां देखें वीडियो:-  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो…

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुधाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सस्पेंशन ऑर्डर्स भेज दिए गए हैं और आज तक ये आदेश स्कूल को मिल जाएंगे। ग़ौरतलब है कि समाचार फर्स्ट ने बुधवार को वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया था कि शिलाई के एक स्कूल में शिक्षक बच्चे को बिच्छू बूटी से बुरी तरह पीटता है। छात्र शिक्षक की इस मार से बुरी तरह सहम जाता है और यहां तक कि उसके घरवाले भी उसे स्कूल से हटा लेते हैं।

यहां पढ़ें:- बिच्छू बूटी से छात्र को दी थर्ड डिग्री, वीडियो वायरल