Follow Us:

लॉकडाउन की ओर बढ़ता हिमाचल! शिमला में 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाज़ार

पी. चंद |

कांगड़ा जिला के बाद शिमला जिला में भी सख़्तियां बढ़ गई हैं। शिमला जिला प्रशासन ने बाजार खोलने की टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक की तय की है। इस दौरान सभी दुकानें खुल सकेंगी। शिमला में ढाबे 10 बजे तक खुल सकते हैं जबकि मोटर रिपेयरिंग की शॉप्स 11 बजे तक खुलने की अनुमति रहेगी। स्कूल कॉलेज 26 तारिख़ तक बंद रहेंगे जबकि नर्सिंग कॉलेज एसओपी के साथ चलते रहेंगे।

इसके साथ ही शादी ब्याह या किसी कार्यक्रम के लिए 7 दिन पहले अनुमति अनिवार्य रहेगी। जिला प्रशासन ने एसडीएम स्तर पर औऱ भी सख़्तियां करने की बात भी कही है। अगर मामले बढ़ते हैं तो एसडीएम अपने इलाके में पाबंदियां बढ़ा सकते हैं। ये नियम आज 10 जनवरी से लागू हो जाएंगे। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज होगा। इसके अलावा सरकार की ओर से जो गाइडलाइन्स दी गई हैं वे चलती रहेंगी।

हमीरपुर में ये रहेगी टाइमिंग

वहीं, हमीरपुर जिला में टाइमिंग की बात करें तो यहां सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार बंद रहेंगे। शनिवार और रविवार जिला में पूर्णता दुकानें बंद रहेंगी। ढाबे 10 बजे तक खुलेंगे जबकि मेडिकल शॉप्स खुली रहेंगी।