हिमाचल की सीमा के साथ सटे पंजाब के भगला में कोरोना पॉजीटिव मामला सामने आने के बाद ऊना प्रशासन सतर्क हो गया है। यह जानकारी देते हुए जिला दंडाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन रुपनगर ने भगला कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऊना पुलिस को भी सीमा पर चौकसी बढ़ाने और आवाजाही रोकने के लिए कहा गया है। जिला प्रशासन रुपनगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर रुपनगर प्रशासन की ओर से कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जिला प्रशासन ऊना के साथ साझा की जाएगी तो उसी के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भगला के साथ लगते बाथड़ी या आस-पास के क्षेत्रों में अगर किसी भी व्यक्ति में फ्लू जैसे लक्षण हों तो वह जानकारी दें, ताकि उनके सैंपल लेकर टैस्ट के लिए भेजे जा सकें।