Follow Us:

प्रदेश में 10 दिन पहले पहुंचा मॉनसून, 2 दिनों तक सामान्य बारिश के अनुमान

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में करीब 10 दिन पहले मॉनसून पहुंच गया है। आते ही बादल झमाझम बसर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी खासी बारिश हो रही है। शिमला में सबसे ज्यादा बादल बरस रहे हैं। आज दोपहर बाद प्रदेश के शिमला सोलन मंडी और निचले और चम्बा ज़िला में ज्यादा बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

लोगों को नदी नालों और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने कहा कि आगमी दो दिनों में हिमाचल में ज्यादातर इलाकों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है। दो दिनों बाद मॉनसून की रफ्तार धीमी हो जाएगी। उसके बाद करीब सप्ताह बाद दोबारा मॉनसून सक्रिय हो जाएगा।