Follow Us:

तापमान में रिकॉर्ड उछाल, जानें मौसम का हाल!

● हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर एक्टिव, चंबा और लाहौल-स्पीति में हल्का हिमपात संभव
● 26-27 मार्च को किन्नौर, कुल्लू समेत 7 जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार
● प्रदेश का तापमान सामान्य से 3-6 डिग्री ज्यादा, कल्पा में सबसे अधिक 6.4 डिग्री की वृद्धि


Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिससे प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज (25 मार्च) को चंबा और लाहौल-स्पीति जिले के अधिक ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि बाकी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

26 मार्च को किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के कुछ हिस्सों में बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 27 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के सात जिलों में दिख सकता है, जहां बारिश और बर्फबारी होने की संभावना रहेगी। हालांकि 28 मार्च के बाद मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा और प्रदेश में फिर से धूप खिलेगी।

तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

हालिया गर्मी के चलते हिमाचल प्रदेश के अधिकतम तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश का औसत तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा हो गया है, जबकि कुछ शहरों में यह 6 डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया है।

कल्पा में तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा होकर 18.7°C पहुंच गया।
भुंतर (कुल्लू) का तापमान 5.9 डिग्री बढ़कर 29.2°C हो गया।
मनाली में 5.1 डिग्री की वृद्धि के साथ तापमान 22.8°C पहुंच गया।
शिमला में भी तापमान 4.1 डिग्री बढ़कर 21.5°C हो गया।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हो सकती है लेकिन इसके स्थायी प्रभाव की संभावना कम है।

मार्च में सामान्य से 19% कम बारिश और बर्फबारी

हिमाचल में मार्च के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश और बर्फबारी हुई थी, लेकिन दूसरा और तीसरा सप्ताह शुष्क रहा। 1 से 23 मार्च तक प्रदेश में 93.6 मिमी बारिश सामान्य मानी जाती है, लेकिन इस साल यह मात्र 75.7 मिमी ही दर्ज की गई है, जो औसत से 19% कम है।

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी वेस्टर्न डिस्टरबेंस से इस कमी की भरपाई हो सकती है, लेकिन यह निर्भर करेगा कि अगले 2-3 दिनों में कितनी बारिश और हिमपात होता है।