इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति महिला को बदसलूकी से बस से उतारने लगता है। हालांकि, महिला बस से उतरने से मना करती है और बस पर लगे हैंड गार्ड को पकड़े रख़ती है। हैरानी की बात तो ये है बस में बैठे किसी भी व्यक्ति ने महिला का साथ देना जरूरी नहीं समझा, बल्कि इस पूरे तमाशे का वीडियो बना डाला।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सुंदरनगर के कनैड गांव के पास का है। वीडियो और तस्वीरों में साफ नज़र आ रहा है कि इस महिला की अभी नई-नई शादी हुई है, क्योंकि उसके हाथ में चूडा नज़र आ रहा है। वीडियो में व्यक्ति महिला को जबरन सीट से घसीटता है और घर चलने को कहता है। इस वीडियों में पीड़िता महिला की रोने की आवाज़ भी साफ सुनाई दे रही है।
हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले से पुलिस बेख़बर है और ना ही इस संदर्भ में कोई शिकायत पुलिस को मिली है। लेकिन पुलिस से कहना है कि यदि उनके पास इस तरह कोई घटना सामने आती है तो वे इस पर जरूर जांच करेंगे।