Follow Us:

हिमाचल: प्रदेश के 11 जिलों में आज होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है. प्रदेश में रात भर बारिश होती रही. वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए भी प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है….

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है. प्रदेश में रात भर बारिश होती रही. वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए भी प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार लाहौल स्पीति को छोड़कर सभी जिलों में बारिश होगी. इसको लेकर विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. विभाग ने प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब बने रहने की आशंका जताई है. ऐसे में लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है.

बता दें कि प्रदेश में अब तकु हुई मॉनसून की बारिश से अभी तक 13,174 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। 29 जून से 12 जुलाई तक लोक निर्माण विभाग को सबसे अधिक 12,593 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 53 कच्चे मकान और 14 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।