Follow Us:

हिमाचल में 18 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम साफ, कुछ एक जगह हो सकती है बारिश

डेस्क |

हिमाचल में आगामी कुछ दिनों में मौसम साफ रहने वाला है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 18 अक्तूबर तक मौसं साफ रहने की संभावना जताई है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर बारिश हो सकती है.

हालांकि मौसम विभाग ने 19 व 20 अक्तूबर को हल्की बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही मौसम साफ रहने से तापमान में भी बढ़ौतरी दर्ज की जाएगी. बीते दिनों प्रदेश में हुई बारिश के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी.जिससे मौसम काफी ठंड़ा हो गया था.

अगर नियूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 6 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जिला ऊना और कांगड़ा में 31 डिग्री दर्ज किया गया.