-
मंडी जोनल अस्पताल में 10 लाख की हार्मोन एनालाइज़र मशीन स्थापित
-
विटामिन, हार्मोन और कैंसर की जांच अब उसी दिन अस्पताल में संभव
-
अधिकतर टेस्ट निःशुल्क, अब मरीजों को निजी लैब में नहीं जाना पड़ेगा
मंडी जोनल अस्पताल में मरीजों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। यहां 10 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक हार्मोन एनालाइज़र मशीन स्थापित की गई है, जो अब बायोकेमिस्ट्री विभाग में डॉ. आंचल की निगरानी में संचालित की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मशीन के माध्यम से अब मरीजों के शरीर में हार्मोन और विटामिन का स्तर मापा जा सकेगा। साथ ही, यह मशीन कैंसर की जांच में भी सहायक होगी। खास बात यह है कि रिपोर्ट उसी दिन उपलब्ध हो जाएगी, जिससे समय रहते इलाज शुरू किया जा सकेगा।
इस नई सुविधा के चलते अब अस्पताल में ही विटामिन B-12, विटामिन D-3, प्रोस्टेट जांच (PSA टेस्ट) और सीए 125 जैसी टेस्टिंग सेवाएं उपलब्ध हो गई हैं। डॉ. दीपाली ने बताया कि एक-दो विशेष जांचों को छोड़कर बाकी सभी टेस्ट पूरी तरह निःशुल्क होंगे, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
अब तक मरीजों को इन जांचों के लिए निजी प्रयोगशालाओं का सहारा लेना पड़ता था, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी। लेकिन अब यह आधुनिक जांच सुविधा अस्पताल में ही मिलने से इलाज में गति और विश्वसनीयता दोनों आएंगी। यह मशीन मंडी जिला के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।