Law & Order in Himachal: हिमाचल प्रदेश आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने 10 फरवरी 2025 को मंडी जिले में अवैध खननकर्ताओं द्वारा एक आईएएस अधिकारी पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन ने इस घटना को न केवल एक अधिकारी पर हमला बताया, बल्कि इसे कानून-व्यवस्था के लिए सीधी चुनौती करार दिया है।
एसोसिएशन ने कहा कि यह कृत्य बेहद निंदनीय और चौंकाने वाला है, जिसमें एक अधिकारी को अपनी वैधानिक जिम्मेदारियां निभाने के दौरान हिंसा का सामना करना पड़ा। एसोसिएशन ने सरकार से इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त और उदाहरणात्मक कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी भी अधिकारी को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में किसी प्रकार की धमकी या हमले का सामना न करना पड़े।
आईएएस एसोसिएशन ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि कानून-व्यवस्था से जुड़े कार्यों में तैनात अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, जिसमें उपमंडलाधिकारियों (SDM) के लिए निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) की व्यवस्था भी शामिल हो।
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि वह अपने अधिकारियों की गरिमा और सुरक्षा की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी प्रकार की धमकी या हिंसा अधिकारियों को उनके कर्तव्यों से विमुख न कर सके।



