कोटखाई गुड़िया मर्डर रेप मामले में आशीष चौहान को जमानत मिलने के बाद पिछले तीन माह से हिरासत में चल रहे अन्य चार आरोपियों ने भी सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगा दी है। बताया जा रहा है कि इस अर्जी में कल यानी मंगलवार को सुनवाई हो सकती है।
माना जा रहा है कि अर्जी के बाद इन आरोपियों को जमानत पर छोड़ा जा सकता है, क्योंकि सीबीआई अभी मामले में किसी के खिलाफ चालान पेश नहीं कर पाई है। इसका लाभ जिस तरह आशीष चौहान को मिला है उसी तरह इन आरोपियों की राहत मिल सकती है। इन आरोपियों में राजेंद्र (उर्फ राजू 32 ), सुभाष सिंह विष्ट 42 , दीपक (उर्फ़ दीपू) और लोकजन है।