➤ जून 2026 में इंग्लैंड में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अभ्यास
➤ धर्मशाला की ठंडी फिजाओं में तीन दिन तक नेट प्रैक्टिस
➤ कोच एंडी कॉटन ने धर्मशाला स्टेडियम की तुलना इंग्लैंड से की
इंडोनेशिया की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों धर्मशाला में आगामी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी कर रही है। इंग्लैंड की ठंडी फिजाओं में जून 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम ठंडे वातावरण में अभ्यास कर रही है ताकि वहां की परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढाल सके।
टीम ने धर्मशाला में तीन दिन तक नेट प्रैक्टिस की है और सोमवार को ऊना में हिमाचल की महिला टीम के साथ मैच खेलेगी। कोचों का मानना है कि यह अभ्यास उनके खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा।
इंग्लैंड की पिचें सामान्यतः हरी-भरी, स्विंग को बढ़ावा देने वाली और ठंडे मौसम से प्रभावित रहती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडोनेशिया की टीम धर्मशाला के मौसम में खुद को तैयार कर रही है।
टीम में 14 खिलाड़ी हैं, जो भारत मूल के हेड कोच विकास यादव और इंग्लैंड मूल के कोच एंडी कॉटन की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं। रविवार को भी टीम ने एचपीसीए स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस की।
कोच एंडी कॉटन ने धर्मशाला स्टेडियम की खूबसूरती और वातावरण की तारीफ करते हुए कहा कि “धर्मशाला का मौसम इंग्लैंड से मिलता-जुलता है। यहां अभ्यास करने से खिलाड़ियों को इंग्लैंड की पिचों पर स्विंग गेंदबाजी और ठंडे हालात में खेलने का अनुभव मिलेगा।”
उन्होंने बताया कि एचपीसीए की ओर से टीम के लिए कुछ अभ्यास मैच भी रखे गए हैं, जिनसे खिलाड़ियों के तकनीकी और मानसिक कौशल में सुधार आएगा। कोच ने उम्मीद जताई कि धर्मशाला का यह कैंप टीम के प्रदर्शन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।



