<p>उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा दीपक किनायत ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला कांगड़ा में जेबीटी के 59 पदों को बैचवाईज भरा जाना है। उन्होंने बताया कि पहले 26 पद बैचवाईज भरे जाने थे लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा अतिरिक्त पद भरने की स्वीकृति दी गई है।</p>
<p>इसलिए अब 26 के बजाय 59 पद भरे जाने हैं। इनमें सामान्य वर्ग के 26, सामान्य वर्ग आईआरडीपी के 06, अन्य पिछड़ा वर्ग के 09, अन्य पिछड़ा वर्ग आरआरडीपी का 02, अनुसूचित जाति के 10, अनुसूचित जाति आईआरडीपी के 02, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों का 01 तथा अनुसूचित जनजाति के 03 पद शामिल हैं। इसके लिए उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा कार्यालय के मिटिंग हॉल में 17 जुलाई को काउंसलिंग रखी गई है।</p>
<p><strong><span style=”color:#e74c3c”>ये दस्तावेज लाएं साथ</span></strong></p>
<p>अभ्यर्थी अपने साथ दसवीं, बारहवीं एवं जेबीटी टैट पास प्रमाणपत्र, जेबीटी का प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र एवं हिमाचल का मूल प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज लाना न भूलें।</p>
<p>इसके अलावा लागू होने पर निम्न दस्तावेज भी आथ लाएं – पिछड़ा क्षेत्र या पिछड़ी पंचायत सम्बंधी प्रमाणपत्र, एक हैक्टेयर से कम या भूमिहीन होने का प्रमाण पत्र एवं परिवार में सरकारी, अर्धसरकारी नौकरी में न होने से संम्बधित प्रमाण पत्र के अतिरिक्त यदि लागू हो तो 40 प्रतिशत से अधिक अपंगता का प्रमाण पत्र, एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाईड, नेशनल स्तर तक की खेलों का प्रमाण पत्र, बीपीएल परिवार से सम्बंधित प्रमाणपत्र, विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता तथा एकल नारी से सम्बंधित, एकल पुत्री, अनाथ होने का प्रमाण पत्र, सरकारी, अर्धसरकारी विभागोंमें सम्बंधित पद का कार्य अनुभव एक से पांच वर्ष तक, चरित्र प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनलजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आईआरडीपी से सम्बंधित प्रमाण पत्र, नवीनतम सत्यापित फोटो तथा विवाहित महिला उम्मीदवार का पैत्रिक एवं वर्तमान जाति प्रमाण पत्र कांउसलिग के समय साथ लाने होंगे।</p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…