हिमाचल में JBT कैंडिडेट्स के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में अब JBT की भर्ती, बैच और कमीशन से होने से रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश के ए़जुकेशन डिपार्टमेंट ने संशोधित भर्ती और पदोन्नति नियम (R&P rules) को अपनी वेबसाइट में शामिल कर लिया है।
ए़जुकेशन डिपार्टमेंट कुछ सालों से अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) की मेरिट को आधार बनाकर जेबीटी की भर्ती करवा रही थी। इस पर जेबीटी प्रशिक्षितों ने R&P rules को प्रदेश हाई कोर्ट में चुनौती दी थी जिसपर कोर्ट ने ट्रिब्यूनल को निर्देश दिए थे कि इसका मामले का जल्द समाधान हो।
ट्रिब्यूनल ने TET मेरिट को किया था निरस्त
प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने 30 अगस्त, 2017 को TET मेरिट को निरस्त कर दिया था। उसके बाद ए़जुकेशन डिपार्टमेंट ने संशोधित आरएंडपी नियम बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया। 29 सितंबर को JBT के नए R&P rules प्रदेश गैजेट में प्रकाशित हो गए। JBT के R&P rules में 50 फीसद बैच और 50 फीसदी कमीशन के माध्यम से भर्ती करवाने का प्रावधान है। इससे हजारों JBT कैंडिडेट्स में खुशी की लहर दौड़ गई है कि अब उनके लिए स्कूलों में सेवा करने के रास्ते खुल गए हैं।
वहीं JBT बेरोजगार संघ ने विभाग के निर्णय का स्वागत किया है।