Follow Us:

ईरान में गोल्ड जीताने वाली कविता पहुंची मनाली, जोरदार स्वागत

समाचार फर्स्ट |

ईरान में कबड्डी चैंपियनशिप में धमाल मचाने वाली हिमाचल की कविता ठाकुर सोमवार को गृह क्षेत्र मनाली पहुंची। कविता के मनाली पहुंचते ही वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। कविता की टीम ने ईरान में कबड्डी में जीतकर पूरे देश औऱ प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा किया है।

 जिला कबड्डी एसोसिएशन और मनाली के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने माल रोड में एकत्रित होकर वाद्य यंत्रों की धुन में कविता का स्वागत किया। इस जीत में हिमाचल की दो बेटियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसमें एक मनाली की बेटी कविता ठाकुर और एक सिरमौर की प्रियंका नेगी शामिल रही। प्रियंक नेगी पहले ही अपने गृह क्षेत्र पहुंच चुकी है जबकि कविता सोमवार को मनाली पहुंची।

इस प्रतियोगिता में कविता ने बेहतरीन प्रदर्शन कर देश को एशियन कबड्डी का खिताब दिलाया। इससे पहले भी कविता ठाकुर 2014 में भारत की ओर से खेलते हुए गोल्ड पर कब्जा कर चुकी है। कविता को कबडडी खेल की ओर प्रेरित करने वाले कोच विजय ठाकुर ने बताया कि कविता शुरू से ही होनहार रही है।