Categories: हिमाचल

कांगड़ा और हमीरपुर में सबसे ज्यादा केस, जानें किस जिले में कितने मामले

<p>हिमाचल में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच सोमवार को भी कोरोना के 45 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा हमीरपुर जिला के 19 मामले हैं। सात मामले कांगड़ा जिला के हैं और ये सारे नगरोटा बगवां के हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 5, ऊना और सोलन में चार-चार, शिमला में तीन, सिरमौर में दो और मंडी में एक नया मामला मिला है। प्रदेश में 45 नए मामले आने के बाद कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या बढ़कर 746 तक पहुंच गई है। प्रदेश से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सोमवार को 863 सैंपल भेजे गए थे।</p>

<p>इनमें सबसे ज्यादा 168 सैंपल कांगड़ा से लिए गए थे। शिमला के 158, हमीरपुर के 129, चंबा के 58 सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार को बिलासपुर, किन्नौर, कुल्लू से कोई भी सैंपल नहीं भरा गया था। इसके अलावा लाहुल के 23 सैंपल, मंडी के 52, सिरमौर के 30, सोलन के 57 और ऊना के 130 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 807 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 18 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 38 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा सोमवार को मिले बाकी पॉजिटिव रविवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं।</p>

<p>हिमाचल में अब तक कुल 65 हजार 189 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 64 हजार 324 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यहां पर राहत की बात है कि कोरोना संक्रमण के 429 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 279 रह गई है। हिमाचल में छह लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है। बात यदि जिलों की की जाए, तो बिलासपुर में मिले 37 कोरोना पीडि़तों में से 14 उपचाराधीन हैं। चंबा जिला में 44 कोरोना संक्रमितों में से आठ पीडि़तों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हमीरपुर में 182 कोरोना के मामले हैं। इनमें से 70 मरीज कोविड सेंटरों में है।</p>

<p>कांगड़ा में सबसे ज्यादा 191 मामले हो चुके हैं। इनमें से 70 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा किन्नौर में तीन मामले पॉजिटिव हैं, इनमें से दो का इलाज चल रहा है। कुल्लू में पांच कोरोना पीडि़तों में से दो मरीज उपचाराधीन हैं। मंडी जिला में 24 मामले कोरोना संक्रमितों के हैं, इनमें से केवल दो ही पीडि़त कोविड सेंटर में भर्ती हैं, बाकी ठीक हो चुके हैं। शिमला में तीन नए मामलों के बाद अब यहां कुल 33 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 17 कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। सिरमौर की यदि बात करें तो यहां पर 34 मामले कोरोना पॉजिटिव के हो चुके हैं। इनमें से 10 का इलाज चल रहा है। सोलन जिला में पीडि़तों का आंकड़ा 81 तक पहुंच गया हैं। इनमें से 47 का इलाज चल रहा है। ऊना में 93 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 37 का इलाज चल रहा है, बाकी ठीक हो चुके हैं।</p>

Samachar First

Recent Posts

उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया विचाराधीन कैदी फरार

  UNA: जिला कारागार बनगढ़ से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया विचाराधीन कैदी…

1 hour ago

लापता लेडीज ऑस्कर के लिए नामांकित

  Chennai, Agencies: किरण राव की ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत…

2 hours ago

हिमाचल में किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 1100 में मिलेंगे साइकल-हल

  Hamirpur:  प्रदेश में किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर साइकल-हल प्रदान किए जाएंगे। 2200…

3 hours ago

संजौली कॉलेज में SFI कार्यकर्ताओं और पुलिस बल में धक्का- मुक्की

  Shimla: 6 छात्र नेताओं के निष्कासन का मामला तूल पकड़ गया है। तनाव बढ़…

3 hours ago

कैसे मूर्ख व्यक्ति को संसद भेजा, नेगी का कंगना पर करारा जवाब

Shimla : हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना पर निशाना साधा है।…

4 hours ago

सितंबर में तपे पहाड़: शिमला 29 तो ऊना, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर में पारा 35 के पार

  सितंबर माह में जून जैसी गर्मी का अहसास  25 रात से भारी बारिश का …

4 hours ago