हिमाचल

हिमाचल में आधुनिक पर्यटन की संभावनाएं की जायेंगी तलाश: RS बाली

हिमाचल सरकार ने कांग्रेस विधायक आर एस बाली को कैबिनेट मंत्री रैंक के साथ राज्य पर्यटन विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष व निगम के चेयरमेन नियुक्त किया है. नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनकर आए बाली ने आज सचिवालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.

पूजा पाठ के बाद आर एस बाली ने पदभार ग्रहण किया. आर एस बाली को मुख्यमंत्री सुक्खू के समर्थकों में गिना जाता है और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान करने के साथ कांगड़ा जिला संतुलन बिठाने का प्रयास किया गया है.

इसी के साथ RS बाली ने विकास पुरूष जीएस बाली को याद करते हुए कहा कि आज मैं विकास पुरूष जीएस बाली के बताएं हुए रास्ते व उनके द्वारा बताएं गए हर एक काम की तरफ बढ़ रहा हूं.

वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद आर एस बाली ने अलाकमान के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जो कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में भी शामिल है.

हिमाचल में पर्यटन को आगे ले जाने के लिए सभी विधायकों, विशेषयज्ञों व मीडिया की राय ली जायेगी. जहां भी पर्यटन की संभावनाएं होंगी. वहां विकसित किया जायेगा. कांगड़ा जिला में पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से कहा है. हिमाचल में आधुनिक पर्यटन की संभावनाएं भी तलाशी जायेंगी.

उन्होंने यह भी कहा कि जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी गई है. वो सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि नगरोटा बगवां की जनती की भी जिम्मेदारी है जिसे हम मिलकर निभाएंगे. और इस जिम्मेदारी को रात-दिन मिलकर पूरा किया जाएगा.

इसी दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जो सोच हैं. पर्यटन को आगे ले जाने की और पर्यटन एजेंडा उनकी नजर में नंबर वन है. मंत्री आरएस ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा को प्रदेश की राजधानी बनाना चाहते है. जो कांगड़ा जिला है और लॉअर हिमाचल है.

उसके अंदर भी शिमला प्रदेश की राजधानी है. तो कांगड़ा को टूरिज्म राजधानी बनाने की जो सोच है यशस्वी मुख्यमंत्री की रही है. उसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं.

मंत्री RS बाली ने विकास पुरूस जीएस बाली को याद करते हुए कहा कि जीएस बाली ने बहुत सी इतिहासिक चीजें की हैं और उनके पहले और उनके बाद भी बहुत से लोग रहे. उन्होंने इसमें बहुत सारा योगदान दिया की.

Kritika

Recent Posts

मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति पहुंची

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान…

4 hours ago

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू-माफिया: CM

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री…

4 hours ago

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र…

4 hours ago

हिमाचल की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, चंबा…

4 hours ago

डीसी ने मुल्थान में प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, प्रबंधन को दिए निर्देश

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार को मुल्थान में पन बिजली परियोजना से प्रभावित क्षेत्र का…

4 hours ago

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

20 hours ago