Follow Us:

कुल्लू: सूत्रधार कलासंगम के कलाकारों की दिल्ली में धमाकेदार प्रस्तुति

गौरव, कुल्लू |

नई दिल्ली में 27 नवम्बर 2019 तक चले भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (ट्रेड फेयर) 2019 की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सूत्रधार कला संगम कुल्लू के 20 सदस्यीय दल ने भाग लिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश सरकार के वन, परिवहन, युवा सेवा एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सूत्रधार कला संगम कुल्लू के दल ने राजेश शानू, तिलक राज तथा मंजुलता के नेतृत्व में दिल्ली के प्रगति मैदान में हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित कुल्लवी लोकनृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

इस मौके मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर तथा साथ में पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियों ने भी कुल्लवी नाटी डालकर इस कुल्लवी नाटी का भरपूर लुत्फ़ उठाया। गौरतलब है की सूत्रधार कला संगम कुल्लू भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम रहा है इसलिए इस दल को भारतीय अतंर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (ट्रेड फेयर) 2019 में विशेष प्रस्तुति के लिए इस विभाग द्वारा प्रायोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित तमाम पदाधिकारियों कलाकारों को इनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई।