कुल्लू के ढालपुर चौक में एचआरटीसी बस ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को कुचला, मौके पर मौत

|

  • हादसे में 80 वर्षीय महिला की जान गई, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

  • कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया


Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर चौक में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस ने सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। इस हादसे में 80 वर्षीय महिला गेहरी देवी की मौत हो गई।

यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब गेहरी देवी अपने भांजे के साथ सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान एचआरटीसी की बस वहां से गुजर रही थी और महिला उसकी चपेट में आ गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।