कुल्लू की धाविका मेनका और गोदावरी तेलंगाना के करीमनगर में 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेंगी, दोनों ने हाल ही में कुल्लू में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके चलते दोनों का सिलेक्शन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मेनका और गोदावरी के चयन पे उनके अभिभावकों और कुल्लू जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज ने शुभकामनाएं दी है।