Follow Us:

प्रशासनिक आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे पर्यटक, नदी के पास जाने वालों से वसूला गया जुर्माना

जिला लाहौल स्पिति में प्रशासनिक आदेशों और विभिन्न स्थानों पर लगे सूचनात्मक बोर्डों के बावजूद नदी और नालों के तीव्र प्रवाह में अटखेलियां करने वालों के मामले आये दिन संज्ञान में आ रहे हैं.

पी. चंद |

जिला लाहौल स्पिति में प्रशासनिक आदेशों और विभिन्न स्थानों पर लगे सूचनात्मक बोर्डों के बावजूद नदी और नालों के तीव्र प्रवाह में अटखेलियां करने वालों के मामले आये दिन संज्ञान में आ रहे हैं. एक बार फिर सिस्सु और आसपास के क्षेत्र में प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना में नदी प्रवाह में जाने वाले 4 पर्यटकों को पुलिस ने पकड़ा है.

पुलिस थाना केलांग के गश्त दल की ओर से इन पर्यटकों को दबोचा गया है. पर्यटकों पर हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 111/115 के अन्तर्गत कार्रवाई कर मौके से जुर्माने के तौर पर कुल 4500 रुपये वसूले गए. पुलिस जिला में आने वाले सभी पर्यटकों से आग्रह करती है कि कानून और प्रशासनिक आदेशों का पालन करें. अवहेलनकर्ताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई हर समय अमल में लाई जायेगी.